युवाओं में डायबिटीज एवं उच्च रक्तचाप के कारण बढ़ रही है हार्ट की समस्या : डॉक्टर पंकज

बलरामपुर जिला मुख्यालय के काली थान चौराहा स्थित मातृ सेवा हॉस्पिटल में डिवाइन हार्ट फाउंडेशन एंड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल लखनऊ एवं रोटरी क्लब बलरामपुर द्वारा  नि:शुल्क  हृदय जांच शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में डिवाइन हार्ट हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर सीनियर कार्डियक सर्जन डॉ पंकज कुमार श्रीवास्तव, डॉ श्याम मूर्ति व डा अखिलेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से लगभग 80 मरीजों का नि:शुल्क परीक्षण  किया । इस जांच शिविर में ब्लड प्रेशर की जांच, शुगर की जांच, ईसीजी एवं हृदय रोग संबंधित  निशुल्क परामर्श दिया गया । साथ ही लोगों को हृदय संबंधित जानकारियां  भी दी गईं ।

डिवाइन हार्ट मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल लखनऊ के मेडिकल डायरेक्टर  सीनियर कार्डिक सर्जन डॉ पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान समय में अधिकांश लोग घाटे का सौदा कर रहे हैं । एक तरह से देखा जाए तो पैसा खर्च करके बीमारियां खरीद रहे हैं और बीमारी हो जाने के बाद पुनः पैसा खर्च करके उन्हीं बीमारियों का इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं ।
उन्होंने कहा कि पहले लोग रुपए खर्च करके पान, बीड़ी, सिगरेट व शराब जैसे व्यसन का उपयोग करते हैं । इसी प्रकार पैसे खर्च करके अधिक तैलीय पदार्थ, मीट भी व तली भुनी वस्तुओं का उपयोग करते हैं जिन से बीमारी तेजी से फैलती है । बीमारी हो जाने के बाद पैसे खर्च करके इलाज कराते हैं, इसी को घाटे का सौदा कहा जाता है ।
बिजनेस में  लोग हमेशा लाभ का सौदा करना पसंद करते हैं वहीं जिंदगी के साथ घाटे का सौदा  करना मुनासिब समझ रहे हैं  जो नहीं होना चाहिए । उन्होंने कहा कि हृदय से संबंधित बीमारियों से बचने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को  लगभग 45 मिनट व्यायाम एवं मॉर्निंग वॉक करना चाहिए । नमक तेल  रिफाइंड का सेवन कम करें । तेल बदल बदल कर इस्तेमाल करें घी मक्खन तले पदार्थ एवं मांस का सेवन बहुत ही सीमित मात्रा में करेंव । तंबाकू एवं मदिरा का सेवन से बचना चाहिए । डायबिटीज व हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखना
चाहिए । इस प्रकार हृदय रोग संबंधी बीमारियों से बच्चा जा सकता है । 
डॉक्टर पंकज श्रीवास्तव ने आगे कहा कि हृदय रोगों के कुछ लक्षण जिसे छोटी छोटी सासे आना, धड़कन तेज हो जाना, उल्टी आने का एहसास होना, पसीना व चक्कर आना, बहुत ज्यादा कमजोरी, घबराहट, सांस रुक रुक कर आना, पैरों में सूजन, बच्चों का वजन ठीक ढंग से ना बढ़ना, फेफड़ों में बार बार इन्फेक्शन होना, हार्ट की समस्या हो सकती है । डॉ वाई पी गुप्ता सर्जन ने कहा कि आजकल युवा वर्गों में मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप की बीमारी तेजी से फैल रही है  जिसके कारण लोगों को हृदय रोग की बीमारी फैल रही है जो एक चिन्ता का विषय है । 
उन्होंने कहा कि  ऐसे ही  समय समय पर नि:शुल्क कैंप लगाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास करना चाहिए । रोटरी क्लब सचिव अनूप सर्राफ ने कहा कि हृदय रोगों के प्रति लोगों में जागरूकता का अभाव है । अगर सही समय पर व्यक्ति का उपचार हो जाए तो उस व्यक्ति को इस गंभीर बीमारी से बचाया जा सकता है । रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, डा अजय श्रीवास्तव, डा प्रांजल त्रिपाठी,  अभिषेक अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, वीरेंद्र अग्रवाल, अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू, ताराचंद अग्रवाल, रमेश पहवा, रवि प्रकाश सिंह व राजेंद्र कृष्ण श्रीवास्तव के अलावा इस कैम्प को सफल बनाने में  टेक्निशियन अतुल कुमार, शॉमेश कुमार, अनुराग चौधरी ,  आशीष श्रीवास्तव एवं डिवाइन हार्ट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल लखनऊ के पीआरओ पंकज सिन्हा का अहम योगदान रहा । कैंप में 80 से अधिक महिला व पुरुषों का चेकअप कर निशुल्क परामर्श प्रदान किया गया ।

Leave a reply